{“_id”:”672f9bc5f8fb01f25c0f0f7d”,”slug”:”mp-news-chief-justice-and-chief-minister-welcomed-former-president-ramnath-kovind-on-his-arrival-in-bhopal-2024-11-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MP News: पूर्व राष्ट्रपति कोविंद, केरल के राज्यपाल खान का भोपाल में स्वागत, चीफ जस्टिस और मुख्यमंत्री ने किया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को तीन दिन के मध्य प्रदेश प्रवास पर भोपाल पहुंचे, जहां राजभवन में उनका गरिमामय स्वागत किया गया। इस अवसर पर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोविंद का सम्मान किया। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी भोपाल पहुंचे, उनका भी राजभवन में स्वागत किया गया।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राजभवन में स्वागत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजभवन में हुए स्वागत समारोह में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत ने पूर्व राष्ट्रपति का स्वागत किया। साथ ही, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी विशेष रूप से राजभवन पहुंचे और पूर्व राष्ट्रपति कोविंद तथा केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से भेंट की। कोविंद के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद भी भोपाल पहुंचीं हैं। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी भोपाल प्रवास पर पहुंचे। कोविंद रविवार को भोपाल में निजी कार्यक्रमों में भाग लेंगे और सोमवार को रायसेन जिले में स्थित ऐतिहासिक सांची स्तूप का भ्रमण करेंगे।
इस अवसर पर मप्र के राज्यपाल मंगु भाई पटेल और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल उपस्थित थे।