MP News :
मध्य प्रदेश: नर्मदापुरम के कॉलेज में चपरासी से कॉपियां जांचवाने का मामला, प्राचार्य व प्राध्यापक सस्पेंड
5000 रुपये में बीए की उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं, वायरल वीडियो के बाद दो महीने में हुई कार्रवाई
नर्मदापुरम जिले के पिपरिया स्थित शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षा व्यवस्था की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। यहां बीए हिंदी की उत्तर पुस्तिकाएं एक चपरासी से जांचवा ली गईं।
31 जनवरी को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कॉलेज का चपरासी पन्नालाल पठारिया उत्तर पुस्तिकाएं जांचता नजर आया। छात्रों ने इसका विरोध करते हुए विधायक को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की।
जांच में सामने आया कि चपरासी से कॉपियां जांचवाने के एवज में उसे 5000 रुपये दिए गए थे। उच्च शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दो महीने की जांच के बाद प्राचार्य डॉ. राजेश वर्मा और मूल्यांकन प्रभारी डॉ. रामगुलाम पटेल को निलंबित कर दिया है।
इस लापरवाही ने शिक्षा व्यवस्था की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां शिक्षकों की जिम्मेदारी को नजरअंदाज कर एक चपरासी से मूल्यांकन कराया गया।