सतना,MP। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) रीवा की टीम ने शुक्रवार सुबह सर्किट हाउस सतना में छापा मारकर रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक (आरआई) अजय सिंह को 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आरआई ने जमीन के सीमांकन के बदले किसान से 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
किसान से रिश्वत मांगने का मामला
सतना जिले के बिरसिंहपुर निवासी किसान रमेश पांडे ने अपनी जमीन के सीमांकन के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था। इसके बावजूद राजस्व निरीक्षक अजय सिंह लगातार सीमांकन के काम को टालते रहे। किसान ने कई बार निवेदन किया, लेकिन हर बार टालमटोल के बाद आरआई ने 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की।
किसान रमेश पांडे ने बताया कि उसने पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपए पहले ही दे दिए थे। इसके बावजूद आरआई ने 14 हजार रुपए और मांगते हुए सर्किट हाउस सतना बुलाया। किसान ने इसकी शिकायत ईओडब्ल्यू कार्यालय रीवा में दर्ज कराई।
ईओडब्ल्यू की टीम ने रचा जाल
शिकायत की पुष्टि के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने जाल बिछाया। शुक्रवार को जैसे ही किसान ने सर्किट हाउस में आरआई अजय सिंह को 14 हजार रुपए रिश्वत के रूप में दिए, ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
टीम का नेतृत्व और कार्यवाही
इस कार्रवाई का नेतृत्व ईओडब्ल्यू डीएसपी किरण कीरो और निरीक्षक मोहित सक्सेना ने किया। ईओडब्ल्यू टीआई मोहित सक्सेना ने बताया कि किसान की शिकायत सही पाए जाने के बाद राजस्व निरीक्षक अजय सिंह को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
ईओडब्ल्यू एसपी का बयान
ईओडब्ल्यू एसपी अरविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई की है। आरोपी आरआई के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया जारी है और जांच पूरी होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
किसानों के साथ न्याय की उम्मीद
इस घटना के बाद क्षेत्र के किसानों में राहत और उम्मीद जगी है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसे कदम आगे भी उठाए जाएंगे। वहीं, प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस तरह के मामलों में शामिल अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो।