MP News-भोपाल: महिला डॉक्टर ऋचा पांडेय की संदिग्ध मौत, इंजेक्शन के निशान मिले, परिजनों ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां RKDF मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर महिला डॉक्टर ऋचा पांडेय का शव उनके घर में मिला है। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मौत मानकर जांच कर रही है।
इंजेक्शन के निशान से बढ़ा शक, हत्या या आत्महत्या?
पुलिस के मुताबिक, डॉ. ऋचा पांडेय के शरीर पर इंजेक्शन के निशान पाए गए हैं, जिससे इस मौत के पीछे किसी साजिश का संदेह गहराता जा रहा है। ऋचा भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से एमडी कर चुकी थीं और RKDF मेडिकल कॉलेज में कार्यरत थीं।
4 महीने पहले हुई थी शादी, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप
डॉ. ऋचा पांडेय की 4 दिसंबर 2024 को सतना निवासी डेंटिस्ट डॉ. अभिजीत से शादी हुई थी। परिजनों का आरोप है कि ऋचा के पति का आचरण सही नहीं था और इस शादी के बाद से ही वह परेशान चल रही थी। मृतिका के चाचा प्रकाशचंद पांडेय ने इस मामले को हत्या करार दिया है और पति अभिजीत पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पति का भोपाल में क्लिनिक, पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
डॉ. अभिजीत का भोपाल के एमपी नगर में एक प्राइवेट क्लिनिक है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है और ऋचा की मौत के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।
परिवार में मातम, लखनऊ में रहता है परिवार
डॉ. ऋचा पांडेय मूल रूप से सतना जिले की रहने वाली थीं, लेकिन उनका परिवार लखनऊ में रहता है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है, और वे ऋचा के पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
क्या यह एक सुनियोजित साजिश थी?
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या यह आत्महत्या थी या सुनियोजित हत्या? पुलिस पति समेत अन्य संभावित आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है।