Opearation sindoor:भारतीय सेना के एयरस्ट्राइक में उजड़ गया जैश आतंकी का कुनबा


Opearation sindoor: परिवार के 10 लोग मारे गए, 4 गुर्गे भी हुए ढेर

नई दिल्ली।
आतंक का चेहरा और पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर अब पूरी तरह टूट चुका है। भारतीय वायुसेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने न सिर्फ पाकिस्तान की सरज़मीं पर आतंकी ठिकानों को जमींदोज़ किया, बल्कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का पूरा कुनबा ही उजाड़ दिया। इस एयरस्ट्राइक में उसके परिवार के 14 लोग मारे गए, जिसमें उसका भाई रऊफ असगर भी शामिल है।

भारतीय सेना की इस कार्रवाई से आतंकियों को साफ संदेश गया है— भारत चुप नहीं बैठेगा, अब हर आँसू का हिसाब होगा।

ऑपरेशन सिंदूर ने कर दी जैश की रीढ़ तोड़
सूत्रों के मुताबिक, एयरस्ट्राइक में जैश के बहावलपुर और कोटली स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसी दौरान मसूद अजहर का भाई रऊफ असगर, उसके 10 करीबी परिजन और जैश के 4 बड़े गुर्गे मारे गए। ये वही लोग थे जो भारत में हमलों की साजिश रच रहे थे

‘काश मैं भी मर जाता’—बोला मसूद अजहर
खुफिया एजेंसियों के हवाले से खबर है कि मसूद अजहर खुद गहरे अवसाद में है। पाकिस्तानी एजेंसियों को उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा। एक गुप्त बातचीत में उसके कहने की बात सामने आई है—“काश मैं भी मर जाता, अब जीने का कोई मतलब नहीं बचा…”

अब कोई दया नहीं, भारत ने दिया करारा संदेश
भारत ने इस कार्रवाई से साफ कर दिया है कि अब कोई भी उसकी धरती पर हमला करेगा, तो उसका नाम-ओ-निशान मिटा दिया जाएगा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि उन शहीदों को न्याय देने का संकल्प था जिनकी कुर्बानी को भारत कभी नहीं भूलेगा।

पुलवामा हमले के गुनहगारों का अंत
2019 में पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था मसूद अजहर। अब उसके परिवार के लोग भी उसी आतंक की आग में झुलस चुके हैं, जो उसने खुद लगाई थी। भारत ने बता दिया है कि न्याय में देर हो सकती है, पर इंसाफ ज़रूर होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!