PM Visit: छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को पहली बार बागेश्वर धाम पहुंचेंगे, जहां वे कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे और बुंदेलखंड महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर को भव्य बनाने के लिए बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री दिन-रात तैयारियों में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है, क्योंकि 26 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी आगमन होने वाला है।
पीएम मोदी के दौरे का कार्यक्रम
- 12:30 बजे – पीएम मोदी खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- 12:55 बजे – हेलीकॉप्टर से बागेश्वर धाम के लिए रवाना होंगे।
- 1:00 बजे से 2:00 बजे तक – कैंसर अस्पताल का शिलान्यास और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
- 2:10 बजे – खजुराहो एयरपोर्ट लौटकर भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
तैयारियों में जुटा प्रशासन
पीएम के आगमन को देखते हुए मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी तैयारियों का जायजा लिया है। प्रशासन ने बागेश्वर धाम को चाक-चौबंद कर दिया है। रूट डायवर्जन और पार्किंग प्लान जारी कर दिया गया है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम
- 2500 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात, 72 गजेटेड अधिकारी और 15 आईपीएस अधिकारियों की निगरानी।
- एसपीजी कमांड के तहत सुरक्षा, पूरे क्षेत्र को एंटी-ड्रोन जोन घोषित किया गया।
- 3 हेलिपैड बनाए गए, जहां पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर उतरेगा।
- 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा अधिकारियों की कड़ी नजर।
- होटलों और धर्मशालाओं की चेकिंग के साथ-साथ ट्रैफिक डायवर्जन लागू।
बागेश्वर धाम में पार्किंग व्यवस्था
- बसें और भारी वाहन – पहाड़िया मैदान पार्किंग (क्रमांक 4)।
- चार पहिया वाहन – काव्या गेस्ट हाउस मेन पार्किंग (क्रमांक 2)।
- ऑटो और बाइकें – बाइपास तिराहा पार्किंग (क्रमांक 3)।
छतरपुर सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा और आयोजन को लेकर 3000 जवानों की तैनाती की गई है, जिनके खाने-पीने और रहने की भी समुचित व्यवस्था की गई है।
पीएम मोदी के इस दौरे से बागेश्वर धाम को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक पहचान मिलने की उम्मीद है।