चित्रकूट l आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर जनपद न्यायालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम ने की। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक मामलों का निपटारा सुनिश्चित किया जाए।
जिला जज ने बताया कि लोक अदालत के लिए अब तक लगभग 1 लाख नोटिस और सम्मन जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य वादकारियों को त्वरित और किफायती न्याय उपलब्ध कराना है, ताकि उनका समय और धन दोनों बच सके।”
जनपद न्यायालय में आयोजित इस समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्री-ट्रायल बैठकों को गंभीरता से लिया जाए। प्रशासनिक अधिकारियों, अन्य विभागों और बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ निरंतर समन्वय सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में अपर जिला जज अनुराग कुरील, नोडल अधिकारी राममणि पाठक, एडीजे नीरज श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नीलू मैनवाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य आपसी सहमति के आधार पर विवादों का निस्तारण कर वादकारियों को न्यायिक प्रक्रिया की जटिलताओं से बचाना है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां तेजी से की जा रही हैं।