रिपोर्ट /मनोज सिंह-
Rewa news in Hindi:
रीवा |
सिटी कोतवाली पुलिस ने नशीली कफ सिरप की अवैध तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 504 शीशियां ओनेरेक्स कफ सिरप जब्त की हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक स्कूटी में नशीली सिरप भरकर बेचने ले जा रहे हैं। सूचना पर कब्रिस्तान के पास घेराबंदी की गई, जहां दोनों युवक पुलिस को देखकर स्कूटी छोड़कर भाग निकले।

कब्रिस्तान के पास छोड़ी स्कूटी से बरामद हुई 3 बोरियां
पुलिस ने मौके पर छोड़ी गई बिना नंबर की टीवीएस जुपिटर स्कूटी की तलाशी ली, जिसमें दो पूरी भरी हुई बोरियां और एक आधी भरी बोरी मिली। जांच में पाया गया कि इन बोरियों में कुल 504 शीशियां ओनेरेक्स ब्रांड की नशीली कफ सिरप थीं, जिनकी बाजार कीमत करीब ₹98,280 आंकी गई है।
NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने जब्त कफ सिरप और स्कूटी को कब्जे में लेकर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/22 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। साथ ही, वाहन मालिक और दोनों अज्ञात युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है।
टीम ने निभाई अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अरविंद सिंह राठौर के साथ स.उ.नि. गिरजा प्रसाद पांडेय, प्र.आर. जितेंद्र सेन, राजकुमार तिवारी, बलराम, अनिल, संजीत यादव, शंकर दत्त जायसवाल, सुधीर शुक्ला, जयकरण पटेल, जितेंद्र तिवारी, अश्वनी सिंह, अभिषेक सिंह और कमलेन्द्र सिंह शामिल रहे।