10 दिन पहले इसी हरकत पर हुए थे निलंबित
स्कूल शिक्षा विभाग किसी न किसी मामले में सुर्खियों में हमेशा ही रहता है। कभी टीचरों की वजह से तो कभी छात्रों की वजह से। ताजा मामला प्राथमिक पाठशाला पोखरी टोला का है, जहां पर पदस्थ रमाकांत वर्मा के नशे में आने से परेशान होकर शिकायत दर्ज की गई। आरोपी शिक्षक पहले इसी आदत से कई बार निलंबित हो चुका हैl
HighLights
- शराब के नशे में फिर स्कूल पहुंचा शिक्षक
- महिला शिक्षक ने प्राचार्य से शिकायत की
- हरकत से पहले भी हो चुका है निलंबित
रीवा: प्राथमिक पाठशाला पोखरी टोला में तैनात शिक्षक शराब के नशे में विद्यालय पहुंचा। जिसकी शिकायत वहां पदस्थ महिला शिक्षक अर्चना द्विवेदी ने संकुल प्राचार्य से की है। जिसके पास शंकुल प्राचार्य ने शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के पास प्रतिवेदन भेजने की बात कही है।
शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अभी उन्हें इस संबंध में किसी भी प्रकार का प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। प्रतिवेदन मिलने के साथ ही संबंधी शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। हालांकि शराबी शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
दूसरी बार शराब के नशे में स्कूल पहुंचे शिक्षक
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक रमाकांत वर्मा दूसरी बार शराब के नशे में विद्यालय पहुंचे हैं। बताया गया है कि उक्त शिक्षक को पहले कलेक्टर द्वारा निलंबित किया गया था, हाल में ही वह बहाल किए गए थे। जिन्हें बोथ आवाज से हटाकर प्राथमिक पाठशाला पोखरी टोला पदस्थित किया गया था।
गत 9 नवंबर को बहाल हुआ था शिक्षक
गत 9 नवंबर को शराबी शिक्षक नए स्कूल में भी शराब पीकर पहुंचा था। स्कूल की एक शिक्षिका द्वारा मामले की शिकायत पर संकुल की जांच टीम स्कूल पहुंची, नशे में टल्ली शिक्षक छात्रों के सामने कुर्सी पर सोता हुआ मिला। इससे पहले जिले के बोदाबाग स्कूल में तैनात शिक्षक का नशे की हालत में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद में कलेक्टर ने उसे निलंबित कर दिया था।
शिक्षक के खिलाफ डीईओ को रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक जांच टीम शराबी शिक्षक के खिलाफ अपनी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को जल्द सौंपेगी।आरोपी शिक्षक पहले इसी आदत से कई बार निलंबित हो चुका है