Mauganj News:
गांव में पसरा सन्नाटा
तीनों शवों के एकसाथ मिलने से इलाके में खौफ और सन्नाटा है। गांववालों की भीड़ जुट गई है, लेकिन कोई कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।

मऊगंज (गडरा)।
जिले के बहुचर्चित गडरा गांव में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक आदिवासी परिवार के तीन सदस्य घर के भीतर फांसी पर लटके मिले। मृतकों में पिता, पुत्र और पुत्री शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
रामनगरी में पहले भी भड़की थी हिंसा, अब तीन लाशों ने बढ़ाई चिंता
गौरतलब है कि गडरा वही गांव है जहां कुछ समय पहले सनी द्विवेदी की हत्या के बाद भारी तनाव फैला था। उस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे और एक एएसआई की जान चली गई थी। उसी बस्ती में एक ही परिवार की तीन लाशें मिलना मामले को और गंभीर बना रहा है।
ये थे मृतक
- अवशेरी साकेत, उम्र करीब 60 वर्ष (पिता)
- मुल्लर साकेत, उम्र करीब 12 वर्ष (बेटी)
- लाली साकेत, उम्र करीब 8 वर्ष (पुत्र)
तीनों के शव घर के अंदर फंदे पर लटके मिले हैं। शवों की स्थिति देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत एक-दो दिन पहले हुई हो सकती है।
फॉरेंसिक टीम पहुंची, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी, एडिशनल एसपी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पूरे गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जांच के सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है— आत्महत्या, हत्या या फिर कुछ और।