मऊगंज। मऊगंज जिले के चाक मोड पर गुरुवार को सड़क सुरक्षा को लेकर एसडीओपी मऊगंज और यातायात थाना प्रभारी की अगुवाई में एक यातायात चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान लंबे समय बाद देखा गया, जिसमें मऊगंज थाने के स्टाफ ने भाग लिया। इस दौरान कई चार पहिया और दो पहिया वाहनों के कागजों की जांच की गई। साथ ही हेलमेट न पहनने वाले बाइक सवारों पर चालानी कार्रवाई भी की गई।
हालांकि, यह पूरी कार्रवाई महज औपचारिकता और फोटो खिंचवाने तक सीमित रही। सूत्रों के मुताबिक, एसडीओपी और यातायात थाना प्रभारी ने इस अभियान के दौरान ज्यादा ध्यान अधिकारियों के दबाव में फोटो खिंचवाने और मीडिया कवरेज लेने पर केंद्रित किया। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया कि यह कदम असल में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कदम उठाने के बजाय महज दिखावे का हिस्सा था।
वहीं, शहर में बढ़ते यातायात उल्लंघनों, खासकर नो एंट्री और ओवर लोडिंग जैसी समस्याओं पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। शहरवासियों ने इस पर सवाल उठाए हैं कि क्या केवल फोटोग्राफी और खानापूर्ति से सड़क सुरक्षा के बड़े मुद्दों का समाधान किया जा सकता है। लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं और यातायात नियमों के उल्लंघन के बावजूद प्रशासन द्वारा ठोस कदम न उठाए जाने से आम जनता में निराशा का माहौल है।
अब यह देखना होगा कि क्या प्रशासन इस चेकिंग अभियान के बाद वास्तविक कार्रवाई करेगा या फिर यह महज एक और दिखावे की प्रक्रिया बनकर रह जाएगी।