मऊगंज मिडवे कैफ़े एंड फैमिली रेस्टारेंट रात में बन जाता है "मयखाना"
मऊगंज,जिला रीवा (म.प्र.)। टकराने दो जाम में जाम ,फैमिली रेस्टारेंट का यही हाल रात में बन जाता है..सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिडवे कैफ़े एंड फैमिली रेस्टारेंट में ग्राहकों को रात में शराब परोसा जाता है..यहाँ पर ऐसे खास लोगो के लिए अलग से इंतज़ाम किये जाते हैं व उनका समय रात में शुरू होता है.ऐसे ग्राहकों के सुविधाजनक मदिरापान के लिए अलग से लॉन व मध्यम रोशनी की व्यवस्था रेस्टारेंट के पीछे वाले हिस्से में होती है..मतलब हाथी के दाँत दिखाने के और होते हैं..
इतना ही नहीं ग्राहकों के मदिरापान में कोई कमी न आये और उनका मूड बना रहे, इसके लिए उनके मनमुताबिक स्वादिष्ट चखने की व्यवस्था होती है ..इतना ही नहीं यहाँ पर अगर एक चाय पिया जाए तो उसके लिए बाजार से दोगुने दाम ग्राहकों से वसूले जाते हैं..
गौरतलब है कि इस रेस्टारेंट के नाम के आगे फैमिली शब्द जुड़ा है,जबकि रात १० बजे के बाद यहाँ पर किसी परिवार का आना खतरे से खाली नहीं होता..यहाँ के कर्मचारी भी दबी आवाज़ में कहते हैं कि मऊगंज जैसी जगह में फैमिली रेस्टारेंट में अच्छा मुनाफा नहीं हो पाता..अब सवाल यह उठता है कि फैमिली रेस्टारेंट में रात में बियर बार चलाना कितना खतरनाक है और पुलिस प्रशासन की इसमें क्या भूमिका हो सकती है ?सवाल यह भी यह कि मुनाफावसूली के चक्कर में बिना लाइसेंस के यदि रात में बियर बार चलाया जा रहा है तो इसमें प्रशासन की क्या लाचारी हो सकती है कि वह जानकार भी अंजान बना हुआ है ?
पेट्रोल न्यूज़ इस मामले में लगातार नजर रखे हुए है व आगे भी इससे सम्बंधित डिटेल आपके सामने रखा जाएगा ..
इनका कहना है..
यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है ..अगर यह सही पाया जाता है तो आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी..
हरीश दुबे,
थाना प्रभारी,मऊगंज
NEWS