प्रकाशित अंक
राष्ट्रीय
लापता विमान AN-32 में सवार लोगों के परिवार अनहोनी की आशंका से डरे
नई दिल्ली।। |
वायुसेना का विमान एएन-32 को लापता हुए दिन हो गए हैं लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद विमान का अबतक कुछ भी पता नहीं चल सका है। विमान में कुल 29 लोग सवार थे और अब इन 29 लोगों का परिवार हर दिन हर पल विमान में सवार लोगों की सलामती की दुआ कर रहा है। जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है वैसे-वैसे परिवारवालों का डर बढ़ता जा रहा है। परिवार हर पल किसी अनहोनी की आशंका के बीच जी रहा है।
लापता हुए विमान के को-पायलट पंकज नंदेल के परिवार में लोगों का तांता लगा हुआ है। लोग परिवारवालों को ढांढस बंधा रहे हैं। परिवारवाले भी एक दूसरे को हिम्मत बंधा रहे हैं कि उनका बेटा वापस आ जाएगा।
लोन न चुकाने पर सुप्रीम कोर्ट ने की राजपाल यादव की खिंचाई
नई दिल्ली।
अदालत के समक्ष शपथ लेने के बावजूद दिल्ली के एक कारोबारी से लिया लोन नहीं चुकाने पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बॉलीवुड कलाकार राजपाल यादव की जमकर खिंचाई की। शीर्ष अदालत ने कहा कि इस मामले में उनका आचरण "समझ से परे" है।
जस्टिस कुरियन जोसेफ और आरएफ नरीमन की पीठ ने कहा कि आपने अदालत को कमतर करके आंका है। आपके जैसे लोगों को तो जेल जाना चाहिए। आपने एक के बाद एक शपथपत्र दिए, लेकिन फिर भी धनराशि का भुगतान नहीं किया। हम आपको कानून की गरिमा का भान कराएंगे।
'आप' से प्रभावित होकर बनाया 'आप कोला'-
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की लोकप्रियता को भुनाने के लिए शहर की एक कंपनी ने 'आप कोला' नाम का पेय बाजार में उतारा। इस पेय के बारे में कंपनी का कहना है कि यह आम आदमी का शीतल पेय है। कोला, नींबू, संतरा सहित चार स्वाद में बनाए जा रहे ‘आप कोला’ की 400 मिलीलीटर की एक बोतल कल से 15 रुपए में पूरे शहर में उपलब्ध होगी। अपने परिवार के साथ यह कंपनी चलाने वाले जितेंद्र केसरवानी ने कहा कि यह शीतल पेय ‘आम आदमी’ के लिए है जिन्हें अब विदेशी कंपनियों द्वारा बनाए गए महंगे पेय नहीं पीने होंगे। केसरवानी ने कहा, झुग्गी-बस्तियों, जेजे क्लस्टरों में रहने वाला आम आदमी शीतल पेय खरीदने पर 35-40 रुपए खर्च करने से पहले दो बार सोचता है, इसलिए हमने ऐसा पेय बनाया है, जिसे वे आसानी से खरीद सकते हैं। केसरवानी और उनका परिवार दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आज रामलीला मैदान में मौजूद था। इस मौके पर कंपनी ने ‘आप कोला’ की 20 हजार बोतलें मुफ्त में बांटीं। .
रिलायंस सीमेंट को मिला मप्र में कोयला ब्लॉक
नई दिल्ली। कोयला खदानों की नीलामी शनिवार से शुरू हो गई। पहली खदान अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस सीमेंट की झोली में आई है। ई-बिडिंग के जरिये कंपनी को यह 798 करोड़ रुपये में मिली है। .
सेक्स वर्कर बन वीना मलिक, रिया ने एक-एक कर उतारे सारे कपड़े! :
राम ग़ोपाल वर्मा के बैनर तले बनी फिल्म 'जिंदगी 50-50' का ऑफिशियल ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है।
इन पांच तरीकों से कीजिए उन्हें सेक्स के लिए तैयार :
आप दोनों के बीच बिताए गए उन खास पलों का बोल्ड होना जरूरी है, वाइल्ड नहीं। अगर आपके मन में अरमान जग गए हैं और आपका मेल पार्टनर आपकी भावनाओं को नहीं समझ रहा, तो बहुत से तरीके हैं जिनसे आप उनके दिल में भी आग लगा सकती हैं।
आप भी देखिए अनुष्का का बेहद सेक्सी अंदाज इस हॉट फोटोशूट में:
Coming Soon
अंतरराष्ट्रीय
पाक को सैन्य मदद देने के पक्ष में ओबामा प्रशासन |
वाशिंगटन। पाकिस्तान को दी जाने वाली 45 करोड़ डॉलर (करीब 3009 करोड़ रुपये) की सैन्य मदद रोकने के पक्ष में ओबामा प्रशासन नहीं है। उसने सशर्त सहायता देने के कांग्रेस के कदम विरोध करते हुए कहा है कि इससे संबंधों में जटिलता आएगी। रिपब्लिकन बहुमत वाली कांग्रेस ने हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई में पाकिस्तान के विफल रहने के कारण यह फैसला किया था।
व्हाइट हाउस ने ऐसे समय में अपनी आपत्ति जताई है जब इससे संबंधित विधेयक एनडीएए-2017 सदन की सशस्त्र सेवा समिति से प्रतिनिधि सभा में पहुंच चुका है।
व्हाइट हाउस ने कहा कि वह हक्कानी नेटवर्क को लेकर सांसदों के नजरिये से सहमत है, लेकिन इस तरह का कदम द्विपक्षीय संबंधों की "प्रगति को बेवजह जटिल" बना देगा।
|
ईरानी सरकार ने शुरू की मैचमेकिंग साइट |
तेहरान। ईरान की सरकार ने देश में अकेले रह रहे लोगों की शादियां कराने के लिए सरकारी मैच मेकिंग साइट शुरू की है। इसका नाम 'फाइंड योर इक्वल' रखा गया है। सरकार का मकसद 1.1 करोड़ कुंवारे लोगों की शादी कराना है।
दरअसल, ईरान के नेता अयातुल्ला अली खुमैनी चाहते हैं कि देश की आबादी 2050 तक आठ करोड़ से दोगुनी हो जाए। इसके लिए जहां एक ओर सरकार ने मेट्रीमोनियल साइट शुरू की है, वहीं दूसरी ओर निरोध, गर्भ निरोधक गोलियों पर दी जाने वाली सब्िसडी को खत्म कर दिया है।
ट्रायल इयर में इस साइट के जरिये करीब 3000 लोगों की मुलाकात कराई गई और 100 जोड़े शादी के बंधन में बंधे। इस साइट पर लोगों को अपनी शारीरिक संरचना, विश्वास, पारिवारिक पृष्ठभूमि आदि की जानकारी देनी होती है।
यह भी पढ़ें : जासूसी के दो आरोपियों को अल कायदा ने गोली मारकर पुल से लटकाया
मौलवी इन जानकारियों को देखते हैं इसके बाद समुदाय के सदस्य जेसे डॉक्टर और शिक्षक शादी के लिए उपयुक्त जोड़ों के परिवार के सदस्यों की मुलाकात कराते हैं। यह अप्रत्याशित कदम सरकार ने इसलिए उठाया है क्योंकि वहां की जनसंख्या कम हो रही है। देश में शादी के इतर सेक्स प्रतिबंधित है।
खेल और युवा उपमंत्री मेहमूद गोलजारी कहते हैं कि ईरान में फैमिली क्राइसेस यानी परिवार संकट खड़ा हो गया है। सरकार के द्वारा शुरू की गई वेबसाइट के समर्थन में उन्होंने कहा कि देश में कई लोग हैं, जो अकेले हैं और जब ऐसा होता है, तो इसका अर्थ है कि परिवार नहीं बनेगा और बच्चे नहीं पैदा होंगे।
|
अमेरिका में स्थापित होगा अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र |
न्यूयॉर्क
! ।।हिंदी को एक वैश्विक भाषा के रूप में प्रोत्साहन देने के लिए यहां एक हिंदी केंद्र स्थापित करने की योजना पर काम चल रहा है। यह केंद्र एक अकादमिक एवं सांस्कृतिक केंद्र के रूप में कार्य करेगा और भारतीय एवं अमेरिकी विश्वविद्यालयों के बीच आदान-प्रदान कार्यक्रमों को सुगम बनाएगा।
महावाणिज्य दूत ध्यानेश्वर मुले ने न्यू जर्सी स्थित में पिछले सप्ताह रुटजर्स यूनिवर्सिटी के परिसर में आयोजित दूसरे अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में मौजूद शिक्षाविदों, कारोबारियों, जन अधिकारियों और सामुदायिक नेताओं को भारत सरकार की ओर से अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र के लिए समर्थन का आश्वासन दिया।
सम्मेलन आयोजित करने वाले हिंदी संगम फाउंडेशन के प्रबंधक ट्रस्टी अशोक ओझा ने कहा कि यह केंद्र हिंदी को एक वैश्विक भाषा के रूप में प्रोत्साहित करने पर आधारित शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के जीवंत केंद्र के रूप में काम करेगा। हिंदी केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव मुले की अध्यक्षता में हुए इस तीन दिवसीय सम्मेलन में प्रतिनिधियों द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया था।
|
20 करोड़ हो जाएगी दुनिया में बेरोजगारों की संख्या: आईएलओ
जिनेवा
! । इस साल जॉब परिदृश्य बेहतर होने की उम्मीद कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर है। इंटरनैशनल लेबल ऑर्गनाइजेशन (आईएलओ) ने मंगलवार को जारी अपनी सालाना रिपोर्ट के मुताबिक में आशंका जताई है कि इस साल बेरोजगारों की संख्या बढ़कर 200 मिलियन (20 करोड़) हो जाएगी। आईएलओ ने पिछले 6 सालों से साल की शुरुआत में ऐसी ही चेतावनियां जारी की हैं।
यूएन जॉब्स के अनुमान के मुताबिक इस साल बेरोजगारी की संख्या में 5.1 मिलियन (51 लाख) की बढ़ोतरी होगी और यह 202 मिलियन (20.2 करोड़) से ज्यादा हो जाएगी।
जबकि 2014 में इसमें 3 मिलियन (30 लाख) की बढ़ोतरी होगी।
आइंस्टीन का मस्तिष्क था ‘असाधारण’ :
साइंटिस्टों ने दावा किया है भौतिक विज्ञानी अल्बर्ट आइंस्टाइन के दिमाग का आकार औसत ही था लेकिन उसमें बड़ी संख्या में ऐसे 'फोल्ड' थे जिससे उनको असाधारण तरीके से सोचने की क्षमता हासिल हुई होगी।
राज्य
गौर ने कहा- सरकार की आर्थिक स्थिति खराब
:
भोपाल।पूर्व गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने एक बार फिर सरकार की नीति और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। सोमवार को विस में उन्होंने कहा कि सरकार की आर्थिक स्थिति खराब है। डेढ़ लाख करोड़ रुपए का बजट पास हुआ था और बाजार का कर्ज भी 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है। गौर ने सरकार को सलाह भी दी कि 'कर्ज लो और घी पियो" का सिद्धांत छोड़ें।
भोपाल में दिन दहाड़े आधे घंटे के अंदर लूट की दो बड़ी वारदात
भोपाल।
राजधानी में आज सुबह नए और पुराने शहर में आधा घंटे के भीतर लूट की दो वारदातें हुईं। पहले मनीषा मार्केट के पास बाइक पर सवार दो बदमाशों ने चाकू से बैग काटकर सीएमएस के कर्मचारी के करीब चार लाख रुपए लूट लिए तो दूसरी घटना पुराने शहर के व्यस्ततम इलाके कमला पार्क में हुई जहां चार-पांच बदमाशों ने एक कलेक्शन एजेंट से दो लाख रुपए लूट लिए। दोनों ही वारदातों में आरोपियों का सुराग नहीं लगा है।
जानकारी के मुताबिक सीएमएस कंपनी का एक कर्मचारी रवि भालेराव सुबह करीब पौने ग्यारह बजे कंपनी की तीन लाख 92 हजार रुपए की राशि कलेक्ट करके बंसल हॉस्पिटल की तरफ से मनीषा मार्केट की तरफ आ रहा था। उसके पीछे पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश आए और उन्होंने पीछे से भालेराव के बैग की बद्दी काट ली। इसके बाद बैग छीनकर वे भाग गए।
राष्ट्रीय राजमार्ग और रेल लाइन के लिए सरकारी जमीन देने बनेगी नीति
भोपाल। |
प्रदेश से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग और रेल लाइन के विस्तार के लिए सरकारी जमीन केंद्रीय मंत्रालयों को देने सरकार नीति बनाएगी। मौजूदा नीति के चलते जमीन आवंटन में जो परेशानियां होती हैं, नई नीति में उन्हें दूर किया जाएगा। इसके साथ ही मेक इन एमपी कैंपेन के लिए सीआईआई को नेशनल पार्टनर बनाया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को मंत्रालय में 11 बजे होने वाली कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव रखे जाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में 800 किमी का नया राष्ट्रीय राजमार्ग बनना है।
केंद्र सरकार निजी जमीन तो अधिग्रहित कर लेती है और भूमि अधिग्रहण कानून के तहत मुआवजा भी दिया जाता है, लेकिन सरकारी जमीन को लेकर स्थिति साफ नहीं है।
रुई गोदाम व घर में लगी आग, लाखों का नुकसान
रीवा। । सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत निपनिया के सोनी मोहल्ले में मंगलवार की सुबह अचानक आग भड़क गई। जिससे राजू सोनी का घर एवं मोहम्मद रफीक की रुई गोदाम जलकर खाक हो गई है।
सतना में दसवीं फेल एक छात्र ने लगाई फांसी, दो घर से लापता
सतना।
कुलगवां थाना क्षेत्र की नईबस्ती में दसवीं के परीक्षा परिणाम में फेल एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं दो छात्र रिजल्ट आने के बाद से घर से लापता हैं।
जानकारी के अनुसार कुलगवां थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 नईबस्ती निवासी राहुल पिता अजय गिरी ने देररात अपने घर में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। छात्र के परिजनों ने बताया कि राहुल ने कक्षा दसवीं की परीक्षा दी थी, जिसमें वह फेल हो गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
रीवा : छात्रा ने दसवीं का रिजल्ट देखा, फेल होने के एक घंटे बाद किया आत्मदाह
रीवा | रीवा। लालगांव हरदी निवासी एक छात्रा ने देररात आग लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार छात्रा ने कक्षा दसवीं की परीक्षा दी थी, जिसमें वह फेल हो गई थी। रिजल्ट देखने के बाद उसने आग लगा ली।
जानकारी के अनुसार लालगांव हरदी निवासी कामना पिता कमलेश्वर पटेल (16) ने कक्षा दसवीं की परीक्षा दी थी, जिसमें वह फेल हो गई।
सोमवार को रिजल्ट आने के एक घंटे बाद उसने घर में तेल डालकर आग लगा ली, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई थी। परिजन उसे संजय गांधी अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
खबरें फटाफट
.....
मध्यप्रदेश
विज्ञापन
वीडियो न्यूज