आज पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा आगामी महाकुंभ के दृष्टिगत शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना कोतवाली कर्वी अंतर्गत अन्तर्राज्यीय बैरियर देवागंना पर संदिग्ध व्यक्ति/संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा देवागंना बैरियर पर बनाए जा रहे चेक पोस्ट का निरीक्षण किया । उपस्थित पुलिस कर्मियों को चेक पोस्ट से रिहर्सल कराया गया तथा संदीग्ध व्यक्तियों/वाहनों की पहचान करने व जंगल का रास्ते होने के कारण विशेष सावधानियों के बारे में बताया गया तथा सुधार कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी को निर्देशित किया ।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी,थानाध्यक्ष भरतकूप प्रवीण कुमार सिंह व पीआरओ प्रवीण सिंह मौजूद रहे।
Post Views: 239