चित्रकूट पति कि हत्या में शामिल आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को भरतकूप पुलिस ने किया गिरफ्तार पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी नें ही प्रेमी संग मिलकर पति के हत्या कि रची थी साजिश। आरोपी प्रेमी नें प्रेमिका के पति को शराब पार्टी मे बुलाकर पत्थर से वार कर उतारा था मौत के घाट। हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए शव को रेलवे ट्रैक मे रखकर हो गया थे फरार। भरतकूप पुलिस नें हत्यारिन पत्नी और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार। मृतक के बुजुर्ग पिता ने अपने बेटे कि हत्या के लिए अपनी ही बहु और उसके प्रेमी पर संदेह जताया था। पुलिस को बीते 1 जनवरी को भरतकूप थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के नीचे रेलवे ट्रैक मे मिला था शव थाना भरतकूप अन्तर्गत ग्राम 01 जनवरी 25 को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास पतौड़ा गांव के सामने रेलवे ट्रैक के पास हुयी हत्या का खुलासा। घटना में शामिल 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार। अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा घटना का अनावरण किया गया।