April 17, 2025 10:06 am

Mauganj:विधायक के लौटते ही मऊगंज में प्रशासनिक उलटफेर – संयोग या सत्ता का प्रभाव?

 

Mauganj। शाहपुर थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र पटेल को लाइन अटैच कर दिया गया है, और उनकी जगह उप निरीक्षक संदीप भारती को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि संदीप भारती एक माह पहले ही मैहर जिले से मऊगंज पुलिस लाइन में आमद दे चुके थे।

20 दिन पहले मिला था आदेश, फिर अचानक बदला गया फैसला!

करीब 20 दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक ने संदीप भारती को मऊगंज थाना प्रभारी बनाने का आदेश जारी किया था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद यह आदेश बदल दिया गया। अब एक बार फिर उन्हें शाहपुर थाना की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

विधायक की कल्पवास से वापसी और पदस्थापनाओं का खेल!

इस बीच, सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह प्रशासनिक फैसला है या राजनीतिक दबाव का नतीजा? दरअसल, मऊगंज विधायक पिछले एक महीने से प्रयागराज के कुंभ में कल्पवास कर रहे थे। लेकिन उनके लौटते ही जिले में तेजी से पुलिस प्रशासन में फेरबदल होने लगे।

मऊगंज थाने में राजेश पटेल की वापसी के बाद अब संदीप भारती को शाहपुर थाना प्रभारी बनाया गया है। संयोग की बात यह है कि दोनों ही पुलिस अधिकारी विधायक के करीबी माने जाते हैं।

प्रशासनिक सर्जरी या सत्ता की मर्ज़ी?

अब सवाल यह उठता है कि क्या यह निर्णय पुलिस की जरूरत के हिसाब से लिया गया है या फिर सत्ता के प्रभाव का परिणाम है? क्या प्रशासन अपनी स्वतंत्रता से फैसले ले रहा है, या फिर जनप्रतिनिधियों की इच्छा से थाना प्रभारियों की कुर्सी तय हो रही है?

फैसले का असली कारण जनता के सामने कब आएगा, या यह फेरबदल सत्ता की सियासत में ही दबकर रह जाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!