
चित्रकूट में मना 13वां साकेतोत्सव, सीताराम नाम संकीर्तन और भंडारे में उमड़ी श्रद्धा
चित्रकूट सद्गुरु प्रेमावतार गौरांग प्रभु श्री रामहर्षण दास जी महाराज की पुण्यतिथि पर रामहर्षणकुंज आश्रम, चित्रकूट में 13वां साकेतोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक दिन पूर्व से ही भक्ति और श्रद्धा की गंगा प्रवाहित हो रही थी। आश्रम परिसर में सीताराम नाम का अखंड संकीर्तन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्तिरस में डूबकर